पाकुड । गुमानी में आयोजित महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उत्तरप्रदेश में महिला सुरक्षा की समस्या पर बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोग गेरुवा वस्त्र पहनकर इज्जत लूटने का काम करते हैं और विरोध करने पर मरवा देते हैं। उन्होंने कहा झारखंड में मोदी नहीं रोटी और रघुवर नहीं रोजगार चाहिए। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे चुनाव जीतने के लिए साम्प्रदायिक विभाजन करवाती रहती है। भाजपा और आजसू के रिश्तों पर तंज करते हुए हेमंत सोरने ने कहा कि वे गाय-बछड़े की तरह हैं।
पहले वे दोनों ऊपर-ऊपर अलग होने का नाटक करते हैं फिर अंदरखाने मिलीभगत कर लेते हैं। राज्य की जनता रघुवर सरकार की गलत नीतियों, माॅब लिंचिंग, गो तस्करी आदि के बहाने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, महिलाओं की सुरक्षा आदि के सवाल पर आजिज आ चुकी है। वह रघुवर सरकार से छुटकारा चाहती है।
हेमंत ने कहा कि इससे इतर झारखंड के लोग रघुवर सरकार की जमीन छीनो अभियान से भी काफी आतंकित है। अब लोग उस सरकार को एक पल भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं।सभा के दौरान जगह की कमी के चलते लोगों को कुर्सियां इधर से उधर फेंकते देख हेमंत ने लोगों से अपील की कि आप जिस तरह से जगह बनाने को कुर्सियां फेंक रहे हैं उसी तरह अपनी जमीन बचाने के लिए रघुवर सरकार को उठाकर फेंक दें।
This post has already been read 10819 times!