गुवाहाटी । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को डिब्रूगढ़ और विश्वनाथ जिले में हो रही दो चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेना था। वह शनिवार की सुबह असम गण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल बोरा के साथ गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सालय खेल मैदान में बनाए गए हेलीपैड से गोहपुर रवाना होने के लिए पहुंच गए, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकाप्टर नहीं उड़ सका।
उल्लेखनीय है कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में एक और असम में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए सुबह अरुणाचल पहुंच गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास ने मीडिया से बातीच करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा अरुणाचल और असम से चुनाव प्रचार शुरू करना पूर्वोत्तर के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है। पीएम की चुनावी सभा में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। दास ने कहा कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच गुप्त समझौता हुआ है। इसी वजह से धुबड़ी और बरपेटा में एआईयूडीएफ को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस की ओर से कमजोर उम्मीदवार उतारा गया है।
असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा ने मोरान रवाना होने से पूर्व खानापाड़ा अस्थायी हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार की जनता भाजपा गठबंधन के साथ है। कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच गठबंधन बहुत पुराना है। कलियाबर से तरुण गोगोई ने अपने पुत्र को संसद बनाने के लिए मौलाना बदरुद्दीन अजमल के साथ सांठगांठ किया है। यह असम के लिए नुकसानदायक साबित होगा। इस चुनाव में जनता तरुण गोगोई और अजमल दोनों को सही जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनेंगे।
This post has already been read 6520 times!