दहेज में मांग रहे थे हम बाइक और डेढ़ लाख रुपया
आरा।बिहार के भोजपुर में दहेज लोभी सास-ससुर गिरफ्तार हुए हैं।दोनो मिलकर की थी अपनी पत्तोंहो की हत्या ।बतादे कि संदेश थाना के जमुआंव ग़ांव दहेज लोभी होने एक विवाहिता की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था । जिसके बाद पुलिस ने दहेज लोभी सास – ससुर को पकड़कर संदेश थाना के हाजत में बंद किया है, दोनों को जेल भेजा जाएगा ।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 जून को जमुआंव ग़ांव में दहेज के डेढ़ लाख रुपया व मोटर साइकिल दहेज के लिए ,विवाहिता सुशांति देवी कि हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया था । जिसको लेकर मृतिका के पिता चांदी थाना के जोकटा ग़ांव निवासी भरत यादव ने मृतिका सुशांति देवी के पति अनिल यादव,सास तेतरी देवी,ससुर कमला यादव व गोतिनि के खिलाफ संदेश थाना में केस दर्ज करवाया था । संदेश थाना ध्यक्ष सुदेह कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए मृतिका कि सास तेतरी देवी, ससुर कमल यादव को पकड़कर संदेश थाना लाया, हाजत में बंद कर दिया । सोमवार को दोनों जेल भेजे जाएंगे। पति अनिल यादव व गोतिनि अभी फरार हैं ।
This post has already been read 7380 times!