धनबाद। कोयलांचल में 45 डिग्री तापमान के साथ आसमान से आग बरस रही लेकिन शहर की जनता को पानी नसीब नहीं हो रहा है। भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। निगम ने पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति करने की बात कही है।
धनबाद शहर में जनता को पानी के लिए रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पहले ही धनबाद केे विधायक राज सिन्हा नेे भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट पहुंचकर लोगों कोे समस्या का समाधान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभीतक धनबाद वासियों को सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होे पा रही है। पानी की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने क्षेत्रो में जल्द ही निगम की बोरिंग का पानी टैंकर से वितरित करने का आश्वासन दिया है।
धनबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि धनबाद हिरापुर हटिया में कांपेक्टर स्टेशन है जो काफी दिनों से बंद है, उसे शुरू कर इस तरफ ध्यान दिया जाएगा। कांपेक्टर स्टेशन के पास बंद पड़ी बोरिंग के आसपास की सफाई कराई गई है। इस पानी की टेस्टिंग की जाएगी। सप्लाई का पानी बंद होने से प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति नहींं हो पाती थी लेकिन हिरापुर में स्थायी व्यवस्था होने के बाद नगर निगम के आठ टैंकर व दो बड़ी गाड़ियाेें से जलापूर्ति हो सकेगी।
This post has already been read 6530 times!