वेकूल फूड्स ने रेडी-टू-कुक ब्रांड फ्रेशी में हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली। खाने-पीने का सामान बेचने वाली चेन्नई की कंपनी वेकूल फूड्स एंड प्रोडक्ट्स ने बेनानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। बेनानी फूड्स फ्रेशी ब्रांड के तहत तुंरत पक जाने वाले (रेडी-टू-कुक) उत्पाद बेचती है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वेकूल ने बयान में कहा, “कंपनी ने टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स समेत एंजल निवेशकों की हिस्सेदारी खरीदी है। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने फ्रेशी में शुरुआती चरण में निवेश किया था और स्थापना के बाद से एक मजबूत उत्पाद विकास और परिचालन क्षमताओं का निर्माण किया है। “हालांकि, कंपनी ने कितने शेयर खरीदे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी है और न ही सौदे की कीमत में बारे में कुछ बताया है। बेनानी फूड्स इडली और डोसा बैटर, पनीर और पापड़ समेत तुरंत तैयार हो जाने वाले खाद्य पदार्थ बनाती और बेचती है। यह फ्रेशी ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की बिक्री करती है।

This post has already been read 6604 times!

Sharing this

Related posts