BREAKING : झारखंड सहित सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में उत्‍साह

नई दिल्‍ली/रांची : सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की सभी सात सीटों मतदान हो रहा है. झारखंड में चार, उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में चार मुख्यमंत्रियों भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव और शीला दीक्षित की किस्मत दांव पर है.

इसमें झारखंड की गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम की सीट भी शामिल है. जहां 66 लाख 85 हजार 401 मतदाता है. कुल 67 उम्‍मीदवारों की राजनीतिक किस्‍मत का फैसला करेंगे. इन सभी चारों सीटों पर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस फेज में गिरिडीह और सिंहभूम में नक्‍सली प्रभावित इलाकों में चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है. इसी को देखते हुए 97 मतदान केंद्रों को बदला भी जा चुका है. 3908 बूथ संवेदनशील बताए गए हैं तो 1762 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील के श्रेणी में रखा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा, ”2019 के लोकसभा चुनाव के लिए आज एक और चरण की वोटिंग होगी. छठे चरण में जिन निर्वाचण क्षेत्रों में आज वोटिंग है वहां के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वह मतदान करेंगे. मुझे उम्मीद है कि युवा रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे. आखिरकार, उनकी भागीदारी चुनावों को और भी खास बनाती है.

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 164 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, जिनमें 18 महिलाएं हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस से उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और दक्षिण दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह शामिल हैं तो बीजेपी की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अहम उम्मीदवारों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे और पूर्वी दिल्ली से आतिशी शामिल हैं.

छठे चरण में आज उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा. इस चरण में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

मध्य प्रदेश में आज मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे. इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी), कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (भोपाल) जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनके अलावा, भोपाल सीट से दिग्विजय के खिलाफ लड़ रहीं मालेगांव बम विस्फोटों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मैदान में हैं. पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग से पहले झारग्राम में गोपीबल्लभपुर इलाके के बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हत्या कर दी गई. बीजेपी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है. बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

This post has already been read 9253 times!

Sharing this

Related posts