वोल्टास को मेट्रो के टनल वेंटिलेशन और ईसीएस का ठेका मिला

मुंबई। वोल्टास लिमिटेड बाजार नियामक को सूचित किया है कि कंपनी को मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एमएमआरसीएल) से एन्वायर्नमेंटल कंट्रोल सिस्टम(ईसीएस) तथा टनल वेन्टिलेशन सिस्टम(टीवीएस) के निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। यह प्रोजेक्ट तीन पैकेज में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें से कंपनी को 233 करोड़ रुपये के सिर्फ एक पैकेज के लिए स्वीकृति पत्र मिला है। तीनों पैकेज का मूल्य 800 करोड़ रुपये है।

प्रस्तावित मुंबई मेट्रो लाइन तीन कॉरिडोर के तहत कुल 27 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। इस मेट्रो प्रोजेक्ट की लंबाई 33.5 किमी है। मुंबई मेट्रो लाइन दक्षिण मुंबई के कफ परेड से उत्तरी मुंबई में सीप्ज और आरे रोड से जोड़ेगी। चरण 2 के तहत वोल्टास कंपनी 27 स्टेशनों में से आठ स्टेशनों पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम और एन्वायर्नमेंट कंट्रोल सिस्टम का निर्माण करेगी। यह आठ भूमिगत स्टेशन कफ परेड से लेकर ग्रांट रोड स्टेशन और मुंबई सेंट्रल स्टेशन तक लंबा है। वोल्टास ने चालू वित्त वर्ष के दौरान परिचालन से कुल 6700 करोड़ रुपये का स्टैंड अलोन राजस्व हासिल किया है। 

This post has already been read 7429 times!

Sharing this

Related posts