मुंबई। करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कटरीना कैफ के विकी कौशल के साथ फिल्म करने की इच्छा जताने के बाद से ही यह दोनों चर्चा में हैं। बीते दिनों एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों की चिटचैट भी काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद कहा जा रहा है कि विकी और कटरीना काफी नजदीक हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि शूटिंग के दौरान कटरीना को घर से पिक और ड्रॉप करने के लिए विकी जाया करते थे। अब हाल में इन चर्चाओं ‘द जोया फैक्टर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान दोनों को साथ देखने के बाद और जोर मिल गया। शो के खत्म होने के बाद दोनों साथ में बाहर निकले और अन्य लोगों से मिलते-जुलते देखे गए। बता दें कि विकी पहले ऐक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि अभी तक विकी और हरलीन में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप के कारणों को नहीं बताया है। वहीं कटरीना भी रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद सिंगल ही हैं। वर्क फ्रंट की जाए तो कटरीना अब अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई देंगी। दूसरी तरफ विकी के पास इस समय बहुत सारी फिल्में हैं। हाल में वह ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ की शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा वह शहीद उधम सिंह की बायॉपिक, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।
This post has already been read 5986 times!