धनबाद। धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र निवासी विश्व हिन्दू परिषद के झरिया अध्यक्ष रमेश पांडेय को बुधवार देर रात फोन पर जानमारने की धमकी मिली । जानकारी मिलने पर विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता भारी संख्या में जुटे । पांडेय ने मामले का शिकायत झरिया थाना में की । इस सबंध में विहिप नेता रमेश पांडेय ने बताया कि बुधवार देर रात परिषद के पदाधिकारियों के साथ कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में बैठे थे । उसी समय मोबाइल नबंर 9155810501 से मेरे मोबाइल पर फोन आया । फोन करने वाले ने अपशब्द शब्दों का प्रयोग किया । जिसपर उन्होंने विरोध जताय, तो फोन पर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा कि गोली मार देंगे ।
धमकी देने वाले ने अपने को बस्ताकोला स्थित गायत्री मंदिर के समीप रहने वाला बताया। धमकी मिलने के बाद विहिप के समर्थक आग बबुला हो गए । बस्ताकोला में फोन करने वाले का खोजबीन करने पर पता चला कि वह नबंर झरिया के विट्टू साव का है । जहां कि परिषद समर्थक युवकों ने झरिया के बाटा मोड़ के समीप उसकी धुनाई कर दी । यह देख बाटामोड़ पर भीड जुट गयी।
भीड़ का फायदा उठाते हुए युवक भाग निकला । उसके बाद विहिप अध्यक्ष रमेश पांडेय ने मामले की शिकायत झरिया पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार से की । शिकायत मिलने पर पुलिस फोन करने वाले युवक का खोजबीन कर रही है।
This post has already been read 11402 times!