नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दोनों चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से मिलने के लिए आज यहां सुप्रीम कोर्ट पहुँचे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के साथ इन चैंबर मीटिंग होगी। मुख्य सचिव और डीजीपी दोनो की एंट्री गेट नंबर ए से हुई है। सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर ए से केवल जजों की एंट्री होती है। इसके बावजूद दोनों को चीफ जस्टिस ने मीटिंग के लिए बुलाया है, इस लिए मुख्य सचिव और डीजीपी दोनों की एंट्री नंबर गेट ए से हुई। दअरसल सुप्रीम कोर्ट में नियम के मुताबिक अगर कोई कोर्ट में आता है तो उसको पास बनवाना होता है लेकिन डीजीपी और मुख्य सचिव को सीधे सुप्रीम कोर्ट के अंदर ले जाया गया। चीफ जस्टिस ने दोनों अधिकारियों को अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर मिलने के लिए बुलाया था। अयोध्या मामले पर 13 से 15 नवम्बर के बीच कभी भी फैसला आ सकता है।
This post has already been read 7263 times!