रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित टेलर ने ट्रेकर और बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेकर के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रेकर पर सवार 5 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि एक टेलर जिस पर लोहे की सीट लोड थी, वह रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा था।
घाटी में अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित टेलर ने रांची से रामगढ़ आ रहे ट्रेकर को जोरदार टक्कर मारी जिसमें ट्रेकर के खलासी की मौत हो गई और उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अनियंत्रित टेलर ने एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में लिया जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। इसके बाद घाटी में मोड़ पर टेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक और खलासी को भी चोटें आई हैं।
समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
This post has already been read 7196 times!