रामगढ़ । रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी में रविवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार कुछ ही मिनटों के बाद आग के शोलों में तब्दील हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी की एक कार रांची से रामगढ़ की ओर आ रही थी। उस पर 2 लोग सवार थे। चुट्टुपालु घाटी में गड़के मोड़ के पास कार का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार पर सवार दोनों व्यक्तियों को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। दोनों व्यक्ति जैसे ही कार से बाहर निकले, अचानक कार में आग लग गई। जिसकी वजह से फोरलेन रांची- पटना रोड पर आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर अग्निशामक दल को घटनास्थल पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में लगभग 1 घंटे का वक्त लगा। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह कार किसकी थी।
This post has already been read 7428 times!