दो सगे नाबालिग भाइयों ने 6 साल की बच्ची का किया रेप


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है|यहां, दो सगे नाबालिग भाइयों ने एक 6 साल की बच्ची के साथ रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है|वहीँ, सबसे ज्यादा शर्म की बात तो यह है कि इस घटना में आरोपी नाबालिग बच्चों की मां ने अहम रोल निभाया| आरोपी नाबालिग भाइयों ने बच्ची का रेप कर उसका गला घोट दिया, जिसके बाद बच्ची की लाश को ठिकाने लगाने में उनकी मां ने उनकी मदद की|इस मां ने ऐसा घिनौना काम कर मां की पवित्र ममता को कलंकित कर दिया|इस मां ने अपने बच्चों के आनंद को देखा और यह भूल गई कि उसके बच्चे जिस मासूम बच्ची की दुर्दशा कर रहे हैं उसकी भी मां होगी उस पर क्या बीतेगी| फिलहाल एक मां दूसरी मां का दर्द नहीं समझ पाई| जैसा की कहा गया है कि एक मां का ह्दय बड़ा कोमल होता है लेकिन यह घटना कुछ और ही बयां करती है….

पुलिस ने बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाली बच्ची मंगलवार दोपहर को लापता हो गई थी। उसे अंतिम बार आरोपियों के घर के पास खेलते हुए देखा गया था। बच्ची जब घर नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी। खीरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पूनम ने कहा कि तलाशी अभियान रात भर चला। बच्ची का शव बुधवार को तब मिला जब आरोपियों की मां ने पुलिस के सामने कबूल किया कि जब उसे पता चला कि उसके बेटों ने बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी है तो उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने बेटों की मदद की।

पुलिस ने आगे बताया कि ‘बच्ची का शव आरोपियों के घर से लगभग 200 मीटर दूर मिला। आरोपियों ने हमें बताया कि उन्हें टॉफी का लालच देकर लड़की को घर पर बुलाया था।’ दोनों आरोपी पढ़ाई छोड़ चुके हैं और उनकी उम्र 15 और 12 वर्ष है। उनके परिजन मजदूर हैं। आरोपियों ने बच्ची से रेप करने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों भाइयों तथा उनकी मां को हिरासत में ले लिया है और तीनों के खिलाफ हत्या तथा सबूत छिपाने तथा पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है।

This post has already been read 14599 times!

Sharing this

Related posts