दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनरगडिया गांव में चल रहे क्रेशर प्लांट में शुक्रवार देर रात वज्रपात से दो मजदूरों का मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल तीन मजदूरों को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रजपात की चपेट में आने वाले सभी मृतक मजदूर थे। मृतक मजदूरों में दिलीप कुमार (उड़ीसा) और हाकीम मियां शामिल हैं। घायल मजदूर साहिन मंडल एवं जहांगीर मंडल यह दोनों बालू घाट थाना तपन जिला दक्षिण बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मजदूरों को ग्रामीणों की मदद से रामपुरहाट के सदर अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया गया है।
This post has already been read 8304 times!