ढाका। बांग्लादेश के ठाकुरगांव में शुक्रवार को दो बसों की टक्कर होने से आठ लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। वेबसाइट बीडी न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सदर पुलिस स्टेशन के प्रमुख अशिकुर रहमान ने बताया कि घटना शुक्रवार को 8.30 बजे जगन्नाथपुर यूनियन के ठाकुरगांव-ढाका राजमार्ग पर हुई। इस दुर्घटना में 20 लोग घायल भी हुए हैं। बस निजी कंपनी दीपजोल इंटरप्राइजेज की थी और ढाका से ठाकुरगांव जा रही थी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों को ठाकुरगांव सदर अस्पताल ले जाया गया जहां दो और लोगों की मौत हो गई। रहमानपुर यूनियन परिषद के अध्यक्ष अब्दुल हनन हानू ने बताया कि आठवें व्यक्ति की मौत ठाकुरगांव से रंगपुर जाते हुए हो गई। मृतकों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। एक पीड़ित की पहचान 42 वर्षीय अब्दुल मजीद के रूप में हुई है। वह सदर के उपजिला लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था। उपायुक्त केएम कमरुजम्मान ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि शवों की पहचान होने के बाद प्रत्येक पीड़ित के परिवार को 10000 टका दिया जाएगा।
This post has already been read 8685 times!