रांची। राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग तालाब से दो शव बरामद किए गए हैं। इसमें एक शव की पहचान हुई है,जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बुधवार को बताया कि आज सुबह टुनकी टोला तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखकर लोगों ने सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने पर किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। कुछ ही देर बाद कोकर तिरिल तालाब से भी एक शव बरामद किया गया। शव की शिनाख्त राजन भुइयां के रूप में हुई। वह पलामू का रहने वाला था। राजन कुकर में रहकर मजदूरी का काम करता था । आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से वह तालाब में डूब गया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
This post has already been read 7996 times!