मुंबई । कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बैंकिंग सेक्टर की 12 बैंकों में से आठ बैंकों के शेयर्स में एक फीसदी से 2.35 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई है, जिससे निफ्टी बैंक में लगभग 100 अंकों की उछाल देखी गई है।
मंगलवार को बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है। टर्नओवर के लिहाज से येस बैंक ने 24.19 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा टर्नओवर हासिल किया है। जबकि रिलायंस कैपिटल ने केवल 8.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
मंगलवार को खरीदारी के बल पर शेयर बाजार ने रिकवरी की है। सेंसेक्स औऱ निफ्टी पर सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाते हुए ट्रेडिंग पर जोर दिया है। टर्नओवर के लिहाज से येस बैंक ने मंगलवार को अब तक के कारोबार के दौरान 24.19 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा टर्नओवर हासिल किया है। जबकि डीएचएफएल ने 18.61 करोड़ रुपये, गोदरेज कंज्यूमर ने 15.30 करोड़ रुपये, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने 15.22 करोड़ रुपये, आरआईएल ने 14.79 करोड़ रुपये और टाटा स्टील ने 11.93 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
तेज शुरुआत का असर वाहन उद्योग पर भी पड़ा है। हालांकि ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में केवल 0.05 फीसदी की मामूली तेजी देखी जा रही है। मदर सुमी ऑटो कंपनी के शेयर्स में 1.75 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है। हालांकि टर्नओवर के मामले में हीरो मोटर कॉर्प ने केवल 0.81 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जबकि इसने 44.90 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा कर लिया है। मदर सुमी ने 39.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। बजाज ऑटो ने 0.63 फीसदी की तेजी के साथ कुल 32.68 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया है, जबकि मारुति कंपनी ने केवल 9.96 करोड़ रुपये का ही टर्नओवर किया है। इसके अलावा इंडस इंड बैंक ने 9.33 करोड़ रुपये, पीसी ज्वेलर ने 9.11 करोड़ रुपये और रिलायंस कैपिटल ने 8.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
This post has already been read 7765 times!