नो एंट्री में घुसे ट्रक ने स्कूटी सवार दम्पति को रौंदा, महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित नो एंट्री जोन में प्लाई लदे ट्रक ने शुक्रवार को स्कूटी सवार दंपत्ति को रौंद दिया। घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि पति की हालत गंभीर है। घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि प्रिया स्वीट्स के मालिक गोडियारी बाग मुहल्ला निवासी जसविंदर सिंह छाबड़ा अपनी पत्नी जसबीर कौर के साथ स्कूटी से चट्टी बाजार की तरफ जा रहे थे। मेन रोड से झंडा चौक जाने वाली सड़क पर नो एंट्री जोन में विपरीत दिशा से आ रहे प्लाई लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल दम्पति को रांची रोड स्थित द होप अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जसबीर कौर को मृत घोषित कर दिया। जसविंदर सिंह छाबड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि श्याम प्लाई दुकान के मालिक ने नो एंट्री जोन में ट्रक को घुसाया था। ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। साथ ही मामले की सूचना यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार को भी दी गई है। इधर सिख समाज के लोगों ने पुलिस से श्याम प्लाई दुकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

This post has already been read 7773 times!

Sharing this

Related posts