पांच हजार की रिश्वत लेते कोषागार का सहायक लिपिक गिरफ्तार

सेवानिवृत्त कर्मचारी से उसकी पेंशन भुगतान के लिए मांगेे थे रुपये

मेदिनीनगर। पलामू ज़िला मुख्यालय पर स्थित कोषागार के लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह को एक पेंशनधारी से 5000 रुपये की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

 इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पलामू के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वादी सदर थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी अनिल कुमार तिवारी (61) नेे लिखित बताया कि वे नवम्बर 2018 में उत्पाद सिपाही के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

उनकी पेंशन से सम्बन्धित बिल पलामू कोषागार में मार्च 2019 सेे ही आया हुआ है, जिसे उनके खाता संख्या में भेजना था, लेकिन पेंशन का पैसा अभी तक उनके खाते में नहीं गया है। आरोप है कि मृत्युंजय कुमार सिंह ने 5,000 रुपये मांगे और चार दिन में पैसा बैंक में जाने का आश्वासन दिया, लेकिन आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहते था।

अनिल नेे इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू को दी। पुलिस पदाधिकारी ने इसका सत्यापन करने के बाद अपना प्रतिवेदन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। तत्काल उन्होंने परिवादी के लिखित आवेदन व सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया और गुरुवार को कोषागार में छापेमारी की और चैनपुर निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह को आवेदक अनिल कुमार तिवारी से 5,000 रुपयेे लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया ।

This post has already been read 6396 times!

Sharing this

Related posts