सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। पिछले काफी समय से सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ चर्चा में है और फैन्स इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसके ट्रेलर का पहला पार्ट रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में होंगे। इस ट्रेलर के पार्ट में सैफ अली खान की झलक देखकर आप ट्रेलर के सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार करेंगे। ट्रेलर के इस पहले पार्ट को ‘द हंट’ का नाम दिया गया है। फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु के अवतार में नजर आ रहे हैं और बेरहमी से लोगों को कत्ल करते दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में आपको सैफ और सोनाक्षी का नरेशन भी सुनाई देगा। इस फिल्म को थुंबाड और रांझना जैसी फिल्मों के मेकर्स ने बनाया है और इसका डायरेक्शन ‘एन10′ फेम डायरेक्टर नवदीप सिंह ने किया है। फिल्म में आपको जोया हुसैन और मानव विज जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म एक नागा साधु के बदले पर आधारित है। यह फिल्म आने वाले 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।

This post has already been read 6124 times!

Sharing this

Related posts