लोगों को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए डीएम ने लगाई धारा 144

गया : उत्तर भारत में लगातार पारे के ऊपर जाने के कारण प्रशासने के बीच भी हड़कंप मची हुई है। आग उगलते सूरज की वजह से बीमार पड़ने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में गर्मी से अपने जिले की जनता को बचाने के लिए गया के डीएम ने दोपहर के समय में धारा 144 लागू कर दी है।

डीएम ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और गैरसरकारी निर्माण कार्यों को भी रोकने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा इस बीच मनरेगा से जुड़े मजदूरी कार्य और कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाने की भी मनाही है।

वहीं बिहार में जारी गर्मी और लू के कहर से बचने के लिए राज्य के सभी स्कूलों को 22 जून तक बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है जिसके तहत सूबे के सभी सरकारी स्कूल आगामी 22 जून तक बंद रहेंगे।

This post has already been read 7645 times!

Sharing this

Related posts