संत कबीर नगर। संत कबीर नगर में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलाध्यक्ष परवेज खान को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राेहित पांडेय के समर्थक लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जिले में पहुंचे राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक को भी विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं पांडेय के समर्थकों ने परवेज खान की कार पर अंडे फेंके और जमकर हंगामा किया। सूचना पर आई पुलिस ने मामले को शांत कराया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिन नायक का एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही नायक की मौजूदगी में राेहित पांडेय के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और प्रत्याशी परवेज खान की कार पर अंडे फेंकने लगे। इस पर परवेज के समर्थक भी भड़क गए और दोनों पक्षों में धक्कामुक्की होने लगी। बवाल इतना बढ़ गया कि सचिन नायक को होटल के एक कमरे के अंदर घंटों बंद रहना पड़ा और बाद में वह उल्टे पांव वापस लौट गये। बवाल की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार पुलिस टीम के साथ होटल पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
This post has already been read 5864 times!