गाजा सिटी (फलस्तीनी क्षेत्र)। गाजा पट्टी में शुक्रवार को इजरायल की सैन्य कार्रवाई में हमास के दो लोगों सहित तीन फलस्तीनी मारे गए, एंक्लेव के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले इजरायल ने कहा था कि सीमा पर एक गोलीबारी में उनके दो सैनिक घायल हो गये हैं। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के पास संघर्ष के दौरान फलस्तीनियों में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो हमास लड़ाके हवाई हमले में मारे गए। इज़रायली सेना ने कहा कि सीमा पर गोलीबारी की घटना के जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किये गये। गोलीबारी में उनके सैनिक घायल हो गए। गाजा स्थित मंत्रालय ने हवाई हमले में मारे गए लोगों के नाम 33 वर्षीय अब्दुल्ला अबू मल्लौह और 29 वर्षीय अला अल-बुबली बताया, जबकि झड़प में मारे गए व्यक्ति का नाम 19 वर्षीय रेड अबू टीर बताया। हमास ने पुष्टि की कि हवाई हमले में मारे गए दो लोग उसकी सैन्य शाखा के सदस्य थे।
This post has already been read 7362 times!