Ranchi : रांची रेंज डीआईजी पंकज कंबोज के कार्यालय परिसर में आयोजित सरेंडर कार्यक्रम में तीनों नक्सलियों ने सरेंडर किया। एक करोड़ के माओवादी सेंट्रल कमिटी मेंबर हार्डकोर नक्सली अनल दा उर्फ उर्फ पतिराम मांझी के मारक दस्ते का एरिया कमांडर बैलून सरदार, दस्ता सदस्य गाजु उर्फ सूरज सरदार और रायमुनी कुमारी उर्फ गीता ने सोमवार को आईजी अभियान एवी होमकर के समक्ष सरेंडर कर दिया।
Covid19 : देश में एक बार फिर से करोना के मामले बढ़ने लगे हैं, केरल बना चिंता का विषय
विधवा पेंशन के लिए जरूरी नहीं होगा राशनकार्ड : मुख्यमंत्री
मौके पर आईजी अभियान एवी होमकर ने कहा कि झारखंड राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ जगुआर और अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के द्वारा सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। साथ ही झारखंड को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने के लिए भटके नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुर्नवास नीति के तहत कार्य किया जा रहा है । जिसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है।
Ranchi :नाट्योत्सव का आयोजन राज्य सग्रहालय, होटवार
छठ महापर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं | Chhath Puja | Chhath Mahaparv | 2021
आईजी ने कहा कि पुलिस के लगातार अभियान, बढ़ती दबिश और संगठन के आंतरिक शोषण से परेशान होकर तथा झारखंड सरकार की आत्म समर्पण और पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर इन तीनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। एरिया कमांडर बैलून सरदार और गाजु उर्फ सूरज सरदार और रायमुनी कुमारी उर्फ गीता ने सरेंडर किया है। सेंट्रल कमिटी सदस्य अनल दा के दस्ते के एरिया कमांडर सहित तीन सदस्यों ने सरेंडर किया है। आईजी अभियान ने कहा कि आज झारखंड पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन है। खूंटी चाईबासा और सरायकेला जिला नक्सल क्षेत्र से पीड़ित रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!
This post has already been read 28790 times!