बैंकॉक। बैंकॉक में शुक्रवार को तीन जगहों पर धमाके हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इन धमाकों में दो सड़क सफाई कर्मचारी और एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। थाइलैंड की पुलिस ने धमाके की पुष्टि करते हुए कारणों को लेकर जांच कर रही है। साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि वो घबराएं नहीं क्योंकि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सेंट्रल बैंकॉक के पास स्थित सरकारी दफ्तरों के इलाके में विस्फोट की आवाज सुनाई दी। समाचार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक प्रवक्ता नरुमन पिन्योसिनवाट ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा को बम की घटना के बारे में बता दिया गया है। प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने धमाकों के निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों की निंदा करता हूं, जो ऐसी स्थिति पैदा करते हैं। जो देश की शांति को नष्ट करता है और छवि को नुकसान पहुंचाता है। मैंने अधिकारियों को सार्वजनिक सुरक्षा और तुरंत प्रभावित होने वाले लोगों की देखभाल का निर्देश दिया है।’
This post has already been read 8460 times!