करनाल । निसिंग थाना क्षेत्र में नौ दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गयी रकम में से करीब पौने दो लाख रुपये और वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया। रविवार रात को एएसआई रोहताश सिंह व उनकी टीम ने आरोपित गोविन्द उर्फ पारवा निवासी सरणा खेड़ी जिला जींद, बलजिन्द्र सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी जलमाना और सुजीत कुमार उर्फ लक्की उर्फ सज्जू निवासी जलमाना को गांव जलमाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी है जो कुछ दिन पहले तक गुलजार सिंह के पास नौकरी करता था, जिसे इस बात का पता था कि गुलजार किस समय अपने आढ़ती से रुपये लेने के लिए जाता है।
साथी के बताये अनुसार उन्होंने रेकी की। जब गुलजार निसिंग से रुपये लेकर निकला तो उन्होंने अपनी योजना के अनुसार निसिंग से डाचर रोड पर सुनसान जगह में उसका रुपयों से भरा बैग झपट लिया और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व छीने गये रुपयों में से 1.40 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 23 मार्च को गुलजार सिंह पुत्र सुखचैन सिंह निवासी रणजीत नगर गौंदर अनाज मंडी निसिंग से आढ़ती से ढ़ाई लाख रुपये लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में डाचर रोड निसिंग पर तीन व्यक्ति उसका रुपयों से भरा बैग झपट कर फरार हो गये। इस संबंध में गुलजार सिंह ने थाना निसिंग में शिकायत दी थी। प्रबंधक थाना निसिंग के प्रभारी निरीक्षक सुभाष ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने प्रबंधक थाना निसिंग प्रभारी निरीक्षक को इस मामले की जांच व जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे। प्रबंधक थाना ने एएसआई रोहताश सिंह की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की, जिसमें कई व्यक्तियों के नाम सामने आये थे।
This post has already been read 6706 times!