इस सप्ताह शेयर बाजार ने 200 अंकों की बढ़त दर्ज की

मुंबई। कारोबारी साप्ताहिक समीक्षा के दौरान इस सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) में 200 अंकों की बढ़त दर्ज हुई है। 24 से 28 जून तक कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 200.15 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 39194.49 अंकों पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स 39,394.64 अंकों पर बंद हुआ। 

निचले स्तर से 400 अंक की रिकवरी

बाजार से मिली जानकार के अनुसार इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार 39394.64 अंकों पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स ने 34.26 अंक की गिरावट के साथ 39160.23 अंकों के साथ कारोबार की ओपनिंग की थी। मंगलवार को सेंसेक्स भारी बिकवाली के दबाव में 38946.04 अंकों के निचले स्तर तक पहुंच गया था जबकि गुरुवार के बेहतरीन नतीजों से सेंसेक्स ने 39817.22 अंकों का उच्च स्तर बनाया। मंगलवार की तुलना में बाजार ने कारोबार के आखिरी दिन तक 448.6‬0 अंक की रिकवरी की। 

एनटीपीसी को ज्यादा मुनाफा

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक बढ़ने वाली पांच कंपनियों में एनटीपीसी (4.81 प्रतिशत), सन फॉर्मा (4.54 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (4.42 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.37 प्रतिशत) और टाटा मोटर्स डीवीआर (3.58 प्रतिशत) रहीं जबकि सर्वाधिक घटने वाली पांच कंपनियों में टेक महिंद्रा (4.76 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (2.74 प्रतिशत), इन्फोसिस (2.56 प्रतिशत), रिलायन्स (2.17 प्रतिशत) और ओएनजीसी (2.06 प्रतिशत) रही हैं। स्मॉलकैप

की 336 कंपनियां नुकसान में

कारोबारी सप्ताह के दौरान बी ग्रुप की 386 कंपनियों में 190 कंपनियों पर नीचे का सर्किट ब्रेकर लगा जबकि 196 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट ब्रेकर लगा। बीएसई 100 इंडेक्स पर 63 कंपनियों के शेयर्स के दाम में बढ़त दर्ज हुई, जबकि 38 कंपनियां घटी हैं। इसी तरह बीएसई 200 की 131 कंपनियां बढ़ी हैं, वहीं 70 कंपनियों के भाव में कमी आई है। बीएसई 30 इंडेक्स की 18 कंपनियों के भाव बढ़े हैं और 13 कंपनियों के दाम घटे हैं।

बीएसई 500 सूचकांक की 305 कंपनियों के शेयर्स उछाल में रहे हैं जबकि 193 कंपनियां घाटे में कारोबार करती रहीं। इस सूचकांक की 2 कंपनियां यथावत रहीं। इसके अलावा  बीएसई मिडकैप इंडेक्स की 64 कंपनियां बढ़ी हैं। 41 कंपनियों के शेयर्स में नुकसान हुआ। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स की 503 कंपनियां मुनाफे में रहीं। 336 कंपनियां घाटे में रहीं और 5 कंपनियां यथावत हैं। 

ग्रुप के अनुसार उतार 

बीएसई सूचकांक पर ए ग्रुप की 460 कंपनियों में 272 कंपनियों के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 186 कंपनियों के भाव घटे और दो कंपनियों के भाव यथावत रहे। इसी तरह बी ग्रुप की 961 कंपनियों में 567 कंपनियों के शेयर्स में बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि 385 कंपनियों के भाव में कमी आई और नौ कंपनियों के भाव यथावत हैं। 

This post has already been read 7754 times!

Sharing this

Related posts