आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के कार्य होंगे: शालिनी

कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू उम्मीदवार शालिनी गुप्ता ने रविवार को ढोढाकोला, चिलंगिया, सपही समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान डोमचांच के फुटलहिया और कुशाहना में आदिवासियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।।

इस मौके पर शालिनी गुप्ता ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के कार्य किए जाएंगे। इनके जीवनस्तर में व्यापक सुधार की जरूरत है। उन्होंने इनके लिए मकान, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं और विकास की योजनाएं नहीं बनी, जिसके कारण यहां के लोग मुख्यधारा में शामिल नहीं हो सके हैं। इस दौरान शालिनी गुप्ता का आदिवासी नृत्य गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। मौके पर शांति देवी, मुखिया सिकंदर साव, सरयू सिंह, पंकज साव, प्रमुख सिंह, विक्कू सिन्हा, टारजन, धर्मेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे।

This post has already been read 8163 times!

Sharing this

Related posts