बोकारो । सिटी थाना क्षेत्र के लकदाखन्दा के समीप गेमन जंगल में शनिवार सुबह एक युवक की पेड़ से लटकती लाश पाई गई। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान कैम्प- 1 निवासी दिलीप कुमार (20) के रूप में की गई है। मृतक के पिता विजेंद्र राउत पुलिसकर्मी की पोस्टिंग बोकारो से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप शुक्रवार शाम घर से बिना कुछ बताए टहलने के लिए निकल गया था और शनिवार को उसकी पेड़ से लटकती लाश बरामद की गई।
This post has already been read 7239 times!