रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र के एचईसी हॉस्पिटल के समीप बागान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार को लोगों ने शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त कुंदन कुमार के रूप में की गई है, वह धुर्वा के सीटीआई कॉलोनी के ए वन के पास का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि युवक के सिर से पिस्टल सटाकर गोली मारी गयी है। घटना रविवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी और हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार भी घटनास्थल पर पहुंचे। सिटी एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
This post has already been read 6712 times!