महाराष्ट्र में जो खिचड़ी पक रही थी वह जनादेश विरोधी थी : जावड़ेकर

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को महाराष्ट्र की जनता को नई सरकार के गठन की बधाई देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना जनादेश का सम्मान है, क्योंकि जो खिचड़ी पक रही थी वह घोर जनादेश विरोधी थी।

जावड़ेकर ने ट्वीट संदेश में कहा, “देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा मुख्यमंत्री बनने की बधाई। उनका सीएम बनना जनादेश का सम्मान है, क्योंकि जो खिचड़ी पक रही थी वह घोर जनादेश विरोधी थी। यह महाराष्ट्र की जनता की विजय है। इसके लिए उन्हें बधाई।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के लिए मतदान किया था। शिवसेना ने जनता से विश्वासघात कर राम मंदिर और वीर सावरकर का विरोध करने वाली कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया। शिवसेना भ्रष्टाचार का पर्याय और देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस के साथ जाने में खुश थी।

जावड़ेकर ने कहा कि शिवसेना का तर्क कितना बेतुका है। यदि शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ जाती है तो वह अच्छा है और यदि एनसीपी के विधायक भाजपा के समर्थन में आते हैं तो यह खराब है। आज जो सम्मान दिया गया है वह “पीपुल्स मैंडेट” है।

This post has already been read 6912 times!

Sharing this

Related posts