रांची । कुंदन पाहन का टिकट झारखंड पार्टी ने काट दिया है। पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का ने सोमवार को संपर्क करने पर बताया कि गलतफहमी में कुंदन पाहन को टिकट दिया गया था। पार्टी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि झारखंड पार्टी कुंदन पहन को टिकट नहीं देगी। इसकी जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर को भी लिखित रूप से दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि कुंदन पाहन सोमवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेगा।
पाहन पर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड समेत कुल 120 मामले दर्ज हैं। पाहन को एनआईए की विशेष अदालत में 11 नवंबर को चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के झारखंड रीजनल कमेटी के सचिव कुंदन पहन ने 14 मई 2017 को पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था।
This post has already been read 6370 times!