थाना प्रभारी की सूझबूझ से मॉब लिचिंग की घटना टली

मेदिनीनगर। हुसैनाबाद थाना के दंगवार ओपी अंतर्गत बरवाडीह गांव में शुक्रवार देर रात एक अर्ध विक्षिप्त महिला को देख ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में उससे मारपीट करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल मौके पर पहुंचकर मॉब लिचिंग की घटना को टालने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि हजारों लोगों ने महिला को मारने के लिए उसे घेर रखा था लेकिन पुलिस के पहुंचते ही भीड़ तितर-बितर हो गयी। लोगों का आरोप था कि महिला बच्चा चोर गिरोह की सरगना है किंतु ऐसा कुछ भी नहीं था। महिला अर्धविक्षिप्त है। महिला को अपने कब्जे में कर थाना लाया गया। महिला अपने आप से न तो नाम बता रही है न ही अपना पता। पुलिस ने महिला को भोजन कराया। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह में नहीं पड़ने और किसी भी हालत में कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की। इस तरह की घटना की खबर अगर ग्रामीणों को मिलती है तो वह अविलंब पुलिस को सूचना दें। कानून हाथ में लेने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

This post has already been read 8447 times!

Sharing this

Related posts