बारिश की कहर से उजड़ा गरीबों का आशियाना, प्रखडों में 24 घंटे से नहीं है बिजली

हजारीबाग। लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गरीबों के आशियाने उजड़ गये। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से एक ओर जहां किसान खुश नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष कर दैनिक मजदूरों को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते दैनिक मजदूरों को काम नहीं मिल रहे हैं। बारिश के कारण शहर के उत्तरीशिवपुरी, कृष्णानगर, कटकमसांडी, बरही, केरेडारी, चरही, बड़कागांव, इचाक, विष्णुगढ़, दारु सहित कई क्षेत्र जलमगल से प्रभावित हैं। प्रखंड के कई मुहल्लों में बारिश के चलते टापू बन गया है।

बारिश इतनी तेज है कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। साथ ही स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंडों में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ती बाधित है। बिजली के नहीं रहनें से बच्चों के पठन पाठन पर भी असर हो रहा है। विद्युत्त उपभोक्ताओं ने विभाग से जल्द ही बिजली बहाल करने की मांग की है। लगातार बारिश के कारण छह कच्चा मकान ढह गये। कच्चा मकान गिरने वालों में जरीना खातून (पति-अबू कलाम), रफीक अंसारी (पिता- रुदबली मियां), करामत अली (पिता- स्व. भातू मियां), सब्दार अंसारी (पिता- वजीर अली), इब्राहिम मियां (पिता- स्व. रमजान मियां), मो. समसुद्दीन (पिता स्व. कैला मियां) शामिल हैं। मिट्टी का घर ध्वस्त होने से गरीब परिवार के समक्ष सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।  ग्रामीणों ने सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की है। बड़कागांव के रौशन आरा (पति- मो. भोला खलीफा) का घर शनिवार रात गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे गरीब परिवार से आते हैं। इधर क्षतिग्रस्त घर के संदर्भ में पूछे जाने पर लोगों ने प्रखंड प्रशासन से इंदिरा आवास की मांग की है। 

This post has already been read 8584 times!

Sharing this

Related posts