रांची। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ राज्य के हर किसान को दिया मिलेगा। जून में पहली और सितंबर तक दूसरी किस्त किसानों को सरकार उपलब्ध करा देगी। योजना के तहत पांच एकड़ भूमि और इससे कम जमीन वाले को 5000 रुपये और 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को भी प्रति एकड़ 5000₹, जो अधिकतम 25 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा। इस वर्ष एक लाख किसानों को स्मार्ट फोन योजना का लाभ दिया जाना है। जून से किसानों के खाते में इसकी भी राशि चली जाये, इस दिशा में काम हो रहा है।
आदिवासी महिला समूह को चार लाख : मुर्गीपालन के लिए आदिवासी महिलाओं का समूह बनाकर चार-चार लाख रुपये देने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। महिलाओं का समूह बनाने का काम जल्द पूरा हो जायेगा। बरसात शुरू होने के पहले तालाबों की खुदाई पूरी हो, इसके लिए पहले में ही निर्देश दिये जा चुके हैं। इस वर्ष 700 से ज्यादा तालाबों की खुदाई और जीर्णोद्धार होना है। राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं के संदर्भ में सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार की प्राथमिकता में घर, बिजली, पानी, सड़क, किसान कल्याण जैसे कार्य हैं। इन्हें योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने की योजना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में तेजी आयेगी : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास नहीं मिला है और जो बेघर या भाड़े के घर में रहते हैं, उनसे आवेदन लेकर आवास देने की प्रक्रिया पर तेजी से कार्य होगा। हर घर पानी पहुंचाने की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है। जो योजनाएं पूर्ण होनेवाली हैं, उनका जल्द उदघाटन होगा। साथ ही राजधानी में बिरसा मुंडा कारागार का सुंदरीकरण, फ्लाईओवर, बड़ा तालाब सुंदरीकरण के कार्य जल्द पूर्ण हों, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
सुबह दो घंटे कट सकती है बिजली : बिजली से संबंधित लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। घर-घर बिजली पहुंचने से बिजली की खपत बढ़ी है, जिससे कुछ परेशानी आ रही है। ट्रांसमिशन लाइन पर लोड बढ़ा है। ट्रांसमिशन लाइन से संबंधित योजनाओं के काम में तेजी लाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रांसफर्मर में भी एवी स्विच लगाने का काम शुरू होगा। कृषि के लिए अलग फीडर बनाने का कार्य दो माह में पूर्ण करने के प्रयास पर बल बैठक में दिया गया। गर्मी को देखते हुए जरूरी काम होने पर सुबह पांच बजे से सात बजे तक की बिजली में कटौती की जा सकती है। शेष समय लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है।
संथाल और कोल्हान को प्राथमिकता : एक जून से हर पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा। दो माह में यह काम पूरा करने का लक्ष्य है। इस काम में संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल के आदिवासी बहुल गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी। हर गांव में पेबर ब्लॉक लगाने के काम में भी शुरू होंगे। इस कार्य के लिए मई माह के अंत तक निविदा का काम पूरा होगा। पेबर ब्लॉक लगाने का काम भी चार माह में पूरा करने का लक्ष्य है।
This post has already been read 8038 times!