कौशल विकास केंद्र मे अभिभावको एवं छात्रो की परेशानीयो से हुये अवगत

गोड्डा। दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के के अंतर्गत शहरी गरीबी उन्मूलन हेतू शहरी क्षेत्र के गरीब बेरोजगार युवक युवतियाँ को निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रहे नहर चौक स्थित सेंटर मे नगरपालिका सामुदायिक संगठनकर्ता रेखा कुमारी एवं वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने सेंटर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक युवतियाँ एवं उनके अभिभावको के साथ बैठक कर समस्या सुनी गई ।वार्ड पार्षद श्री गाडिया ने प्रतिभागीयो को मन लगाकर एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने, किसी भी प्रकार की समस्या या मदद की आवश्यकता मे उनके साथ रहने की बात कही ।वही अभिभावको के सुझाव पर शिकायत पेटी लगाने का निर्देश के साथ ही प्रतिभागीयो को हो रही सभी प्रकार की कठिनाई को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।बैठक मे सेंटर मैनेजर मो तनवीर, ब्रह्मदेव महतो, रीतेश कुमार, मो शाहीन इकबाल, कुमार मधुकर, अभिभावको मे प्रेमलता रमानी, अनिता बास्की, अंजिता कुमारी , पुसापा मुर्मू,प्रतिभागीयो मे पद्मावती कुमारी, सीमा सोरेन, अश्विनी किस्कू, मरियम सोरेन आदी उपस्थित रहे।

This post has already been read 6239 times!

Sharing this

Related posts