रामगढ़ : रामगढ़ जिले में चाल धंसने से दंपत्ति की मौत के बाद वेस्ट बोकारो इलाके में सनसनी फैल गई है। रविवार की देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने दंपत्ति की लाश को बाहर तो निकाल दिया है। सोमवार की सुबह से ही ग्रामीण दोनों शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत झारखंड खुले खदान में बंद पड़े माइंस में एक अवैध चाल से कोयला निकाला जा रहा था। रविवार की रात लईयो, रविदास मोहल्ला निवासी अनिल रविदास और उनकी पत्नी अंजली देवी कोयला निकालने चाल में घुसे हुए थे। लगभग 300 फीट अंदर कोयला चुनने के दौरान हाई वॉल उन दोनों पर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चाल में मौजूद अन्य मजदूरों ने शोर मचाया तो तो लोग मदद के लिए आगे बढ़े। रात काफी हो जाने की वजह से सही समय पर मदद नहीं पहुंची। लगभग 2 घंटे तक लोग पुलिस और अन्य मदद आने का इंतजार करते रहे। जब कोई नहीं पहुंचा तो मोबाइल टॉर्च की सहायता से ही कुछ ग्रामीण चाल के अंदर घुसे। इसके बाद अनिल और अंजलि के शव को कोयले के मलवे से दबा हुआ पाया।
This post has already been read 4428 times!