नई दिल्ली । राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह किदवईपुरी इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। युवक ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली लगने से पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यापरी की पटना के बड़े व्यवसायी कॉम्प्लेक्स खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान है। मृतकों की पहचान कपड़ा कारोबारी निशांत शर्राफ (37), पत्नी अल्का शर्राफ (35) और अन्या शर्राफ (1) के रूप में हुई है।
This post has already been read 6382 times!