भुवनेश्वर पहुंचा ओडिशा के दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर

भुवनेश्वर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले ओडिशा के दो जवानों प्रसन्न कुमार साहू और मनोज बेहेरा का पार्थिव शरीर शनिवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर पहुंचा। पार्थिव शरीर को लेने के लिए उनके परिजन एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद थे।
शहीदों को अंतिम सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, राज्य सरकार के मंत्री एवं विधायक पहुंचे। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक डॉ. आरपी शर्मा, सीआरपीएफ के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी उनको श्रद्धांजलि दी।
ओडिशा पुलिस की ओर से शहीद जवानों को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। शहीदों के पार्थिव शरीर आने की सूचना होने के कारण सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर आम लोगों की भीड़ जुट गयी थी।
शहीद प्रसन्न कुमार साहू के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव जगतसिंहपुर जिले के ग्राम नाउगां और शहीद मनोज बेहेरा के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव कटक जिले के ग्राम रतनपुर ले जाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण व विभिन्न संगठनों के लोग काफिले को बीच-बीच में रोककर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पैतृक गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री प्रधान और राज्य के वित्तमंत्री शशीभूषण बेहेरा शहीद प्रसन्न कुमार साहू के पार्थिव शरीर के साथ नाउगां जा रहे हैं, जबकि केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना शहीद मनोज कुमार बेहेरा के पार्थिव शरीर के साथ रतनपुर जा रहे हैं। वहां पहुंचने पर दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

This post has already been read 6571 times!

Sharing this

Related posts