दो और बड़े नेता आ धमके बीजेपी में

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव-2019 से शुरू हुई नेताओं की ‘भागमभाग’ अभी खत्म नहीं हुई है, नेताओं की इस भागमभाग का सिलसिला अभी भी जारी है|जहां इसी क्रम में राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश करने से पहले इस्‍तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है|दोनों ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की|

वहीँ, सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्यसभा से इस्तीफा देकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने में परोक्ष मदद करने वाले सपा नेता संजय सेठ और सुरेंद्र नागर को उनके इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर होने वाले उपचुनाव से फिर से राज्यसभा में भेजा जाएगा| साथ ही यह भी खबर मिली है कि आने वाले समय में अभी कुछ और नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं|

This post has already been read 6398 times!

Sharing this

Related posts