हमला करने वाले ग्रुप और उसके लीडर की पहचान हुई, हिसाब-किताब करेंगेः डीजीपी

रांची। डीजीपी केएन चौबे ने कहा कि  नक्सलवाद को लेकर लातेहार हमेशा से संवदेनशील रहा है। जिसने यह किया है, उस ग्रुप और उसके लीडर की पहचान कर ली गई है। चाहे जितना भी वक्त लगे, उन्हें हम जरूर पकड़ेंगे। चाहे जिस जगह वो छीपे हों, हम उनका हिसाब-किताब करेंगे। शनिवार को ये बातें डीजीपी चौबे ने लातेहार नक्सली हमले में शहीद एएसआई सहित चार जवानों को न्यू पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि  चुनाव के लिहाज से काफी सावधानी बरती जा रही है। शांतिपूर्व चुनाव संपन्न करवाया जाएगा। नक्सलवाद के साथ लड़ाई चल रही है। नक्सलवाद यहां अंतिम पड़ाव पर हैं। श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में एडीजी एमएल मीणा, आईजी अभियान अनमोल होंकर, आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह, सीआरपीएफ के आइजी संजय लाटकर, सीआरपीएफ के डीआईजी जयंत पॉल, आईजी नवीन कुमार सिंह, 11 वी बटालियन कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी, सीआरपीएफ कमांडेंट और एसपी प्रशांत आनंद, डीसी जिशान कमर शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात लुकइया गांव के समीप  नक्सलियों ने चंदवा थाने की पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था। पुलिस पार्टी को गोलियों से छलनी कर दी थी। हमले में एएसआई सुकरा उरांव, जमुना प्रसाद, शंभू प्रसाद और सिकंदर सिंह  शहीद हो गये थे।

This post has already been read 7303 times!

Sharing this

Related posts