जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे द्रारा तीसरी लाइन के साथ -साथ रेलवे लाईन के मेंटेनेंस के कारण टाटा- लोकमान्य तिलक सहित चार जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने दस फरवरी से निरस्त किया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है। इसका असर टाटानगर के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी संजय घोष ने कहा कि रेल लाइनों की रख रखाव के साथ साथ तीसरी रेलवे लाइन में काम हो रहे कार्यों को देखते हुए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रेलवे द्वारा यात्री कम समय में सुरक्षित रुप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
रद्द होने वाली ट्रेन
1. 22886 टाटानगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल अंत्योदय एक्सप्रेस टाटानगर से 10,14,17 21,24और 28 फऱवरी को रद्द रहेगी
2. 22885 लोकमान्य तिलक टर्मिनल –टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से फऱवरी 12,16,19,23, 26 फऱवरी और 2 मार्च को रद्द रहेगी
3. 12767 हुजूरनादेड़ साहेब –संतरागाछी एक्सप्रेस हुजूरनादेड साहेब से 11,18 और 25 फऱवरी को रद्द रहेगी
4. 12768 संतरागाछी- हुजूरनादेड़ साहेब एक्सप्रेस संतरागाछी से 13,20 और 27 फऱवरी को रद्द रहेगी
5. 12869 मुंबई(सी एस एम टी) –हावड़ा एक्सप्रेस मुबई से 17 और 24 फरवरी को रद्द रहेगी
6. 12870 हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस हावड़ा से 15 और 22 फऱवरी को रद्द रहेगी
7. 58117 झारसुगोड़ा- गोंदिया पैसेजर झारसुगोड़ा से 9 फऱवरी और 28 फऱवरी रद्द रहेगी
8. 58118गोंदिया- झारसुगोड़ा पैसेजर गोदिंया से रद्द रहेगी। 10 फऱवरी और 1 मार्च तक रद्द रहेगी।
This post has already been read 8225 times!