फिल्म 'पल पल दिल के पास' का टीजर आउट, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ पिछले काफी समय से चर्चा में है। फिल्म का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। टीजर काफी शानदार है। इसे खूबसूरत बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है। एक मिनट के इस टीजर में करण और सहर की रोमांटिक केमेस्ट्री नजर आ रही है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा कि देओल फैमिली का थर्ड जनरेशन #PalPalDilKePaas टीजर में कुछ भयानक दृश्य दिखाए गए हैं। सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्मा के अभिनय की शुरुआत। सन्नी देओल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी। 

सनी देओल ने पिछले दिनों ट्विटर पर लिखा था कि इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। सनी देओल ने कहा था कि 5 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज करने के पीछे कारण यह है कि इसी तारीख को मेरी पहली फिल्म ‘बेताब’ रिलीज हुई थी। फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है। जी स्टूडियोज़ और सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड फिल्म के निर्माता हैं। ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। धर्मेंद्र की 1973 में आई सुपर हिट फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के बहुत ही मशहूर गाने पर इस फिल्म का नाम रखा गया है।

]]>

This post has already been read 7630 times!

Sharing this

Related posts