काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बागलान प्रांत के नहरीन जिले में शनिवार को तालिबान आतंकी संगठन ने सरकार समर्थित मिलिशियामेन के सुरक्षा नाके पर हमला कर दिया। इस हमले में सरकार समर्थित 24 मिलिशियामेन की मौत हो गई। यह जानकारी जिले के राज्यपाल फजलूदीन मुराडी ने दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक मुराडी ने बताया कि तालिबान के विद्रोहियों ने शनिवार तड़के नहरीन जिले में सरकार समर्थक मिलिशिया के सुरक्षा नाके पर हमला कर दिया। इस हमले में 24 मिलिशियामेन की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हुए हैं। इस बारे में और जानकारी न देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की गतिविधियां तेज करने वाले आंतकी संगठन तालिबान ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
This post has already been read 7014 times!