चुनाव में उपद्रव करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

धनबाद । राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने मंगलवार को धनबाद में 16 दिसंबर को सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है। सभी निर्वाची पदाधिकारी अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर चुनाव में व्यवधान एवं उपद्रव करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें। धनबल के आधार पर चुनाव लड़ने वालों पर अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम को दिन-रात गतिशील रखें तथा कैश के मूवमेंट पर विशेष नजर रखें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को तय रूट पर ही चलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर चलने वाले सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लिंक किया जाएगा तथा उनके रूट का जियो फेंसिंग किया जाएगा। कोई भी सेक्टर मजिस्ट्रेट तय रूट का विचलन नहीं करेंगे। बैठक में स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर सह एडीजी, झारखंड मुरारी लाल मीणा ने मतदान के दिन सुरक्षा प्रबंध को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

This post has already been read 7519 times!

Sharing this

Related posts