Jharkhand : सिमडेगा पुलिस ने एक बार फिर लिखा कामयाबी का एक नया अध्याय,25 लाख के जेवर के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Simdega : सिमडेगा की तरफ रूख करने वाले अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों उनकी चालाकी सिमडेगा सीमा घुसते समाप्त हो जाती है। सिमडेगा पुलिस की पैनी नजर अपराधियों को हर परिस्थिति में खोज निकालती है। जिन्होने जिले में अमन चैन के लिए अपनी नींद त्याग दी है। यही कारण है कि आज सिमडेगा दमदार पुलिसिंग के लिए पुरे राज्य में चर्चित है। सिमडेगा पुलिस ने पैनी नजर ने इस बार अंतर्राज्यीय जेवर तस्करों को 25 लाख रूपये के जेवर के साथ धर दबोचा है। सिमडेगा पुलिस की यही…

Read More