चारा घोटाला,बचाव पक्ष की याचिका खारिज,13 अगस्त से डे टू डे सुनवाई

Ranchi : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में बुधवार को लालू प्रसाद से जुड़ा चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला आरसी-47 ए/ 96 में सुनवाई हुई। मामले में 79 आरोपियों की ओर से बीते सोमवार को अदालत में आवेदन दिया गया कि था कि फिजिकल कोर्ट होने तक हमें बहस के लिए समय दिया जाये। अदालत ने बचाव पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए आदेश दिया कि सुनवाई 13 अगस्त से डे टू डे होगी। वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि अदालत ने…

Read More