Ranchi : भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर विमल लोहरा ने किया जिला प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण

Jharkhand : भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर विमल लोहरा ने किया जिला प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण किया, उपायुक्त शशी रंजन और एसपी आशुतोष शेखर ने माला पहना कर मुख्यधारा में स्वागत किया! विमल लोहरा (39 ) अड़की थाना के रायतोड़ांग गांव निवासी संबर पाहन का बेटा है। वह पिछले दस वर्षों से भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण्, आर्म्स एक्ट, सीएलसी सहित कई संगीन धाराओं के तहत अड़की, सायको, मुरहू सहित कई अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसपी कार्यालय में…

Read More