रांची। स्वदेशी जागरण मंच रांची महानगर की बैठक रविवार को राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य गत माह रांची में आयोजित हुए स्वेदशी जागरण मंच के प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे सभी महानुभाव व कार्यकर्ता को धन्यवाद ज्ञापन करना था।
मनोज कुमार ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय सभा हरिद्वार में होने वाले आयोजन के लिए चर्चा की गयी। यह 30 अक्टूबर से एक नवम्बर तक होना तय हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती दिवस 25 सितम्बर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत 28 सितम्बर को एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वदेशी जागरण मंच की ओर से ज्ञापन दिया गया था। इसके आधार पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चाइनीज कंपनी पर प्रतिबंध लगाया है। इस निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। बैठक में आलोक सिंह, रंजीत सिंह, अरूण झा, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 7815 times!