सुशेन मोहन गुप्ता चार दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर


नई दिल्ली । दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को 4 और दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। सुशेन मोहन गुप्ता की आज ईडी हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद ईडी ने उसे कोर्ट में पेश किया था।

पिछले 26 मार्च को कोर्ट ने सुशेन को आज तक की ईडी हिरासत में भेजा था। सुशेन के वकील ने उसे हिरासत में भेजे जाने का विरोध किया था।

ईडी ने सुशेन को 25 मार्च की रात में गिरफ्तार किया था। ईडी ने कोर्ट से बताया कि सुशेन जांच में सहयोग नहीं कर रहा था इसी वजह से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।

ईडी के मुताबिक सुशेन अगस्ता हेलिकॉप्टर डील समेत कई रक्षा सौदों में कथित तौर पर शामिल रहा है। ईडी के मुताबिक इस मामले में सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना से पूछताछ के बाद सुशेन की भूमिका का पता चला था। ईडी के मुताबिक सुशेन के पास अगस्ता हेलिकॉप्टर की खरीद में भुगतान संबंधी कुछ जानकारियां हैं। ईडी सुशेन से उसके संपर्कों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। इसलिए उससे हिरासत में पूछताछ की जरूरत है।

इस मामले में ब्रिटिश नागरिक और बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले में ईडी और सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है जिसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है।

This post has already been read 6737 times!

Sharing this

Related posts